Search

राणा दग्गुबाती अवैध सट्टेबाजी केस में ED दफ्तर में हुए पेश

Lagatar desk  : साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती अवैध ऑनलाइन सट्टेबाज़ी ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले में आज, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हैदराबाद ज़ोनल ऑफिस में पेश हुए.

 

 

 

बॉडीगार्ड के साथ पहुंचे राणा


राणा दग्गुबाती को जब ईडी ऑफिस पहुंचते हुए देखा गया, तो वह अपने निजी सुरक्षा गार्ड के साथ थे. मीडिया ने उन्हें कवर करने की कोशिश की, लेकिन उनके बॉडीगार्ड्स ने कैमरा क्रू को दूरी बनाए रखने के लिए कहा.

 

क्या है पूरा मामला


यह मामला एक अवैध ऑनलाइन बैटिंग ऐप के प्रचार और उससे जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से संबंधित है. आरोप है कि राणा दग्गुबाती ने इस अवैध सट्टेबाज़ी प्लेटफॉर्म का प्रचार किया था. इसी सिलसिले में ईडी ने उन्हें समन भेजा था और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

 

29 फिल्मी हस्तियां जांच के दायरे में


इस केस में राणा अकेले नहीं हैं. ईडी की जांच में विजय देवरकोंडा, मंचू लक्ष्मी, प्रकाश राज, निधि अग्रवाल समेत मनोरंजन जगत से जुड़ी 29 हस्तियों के नाम सामने आए हैं. इनमें से कई से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है.6 अगस्त को अभिनेता विजय देवरकोंडा भी ईडी के सामने पेश हुए थे और उनसे भी इसी मामले में लंबी पूछताछ हुई थी.जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन सेलेब्रिटीज़ को सट्टेबाज़ी ऐप के प्रचार से कितना भुगतान किया गया और क्या वे इस ऐप की अवैध गतिविधियों से अवगत थे.

 

 


  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp