Lagatar desk : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर ने हाल ही में अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं. वहीं उनकी पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर कर रणबीर को जन्मदिन की बधाई दी.
आलिया भट्ट का स्पेशल पोस्ट
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. पहली तस्वीर में दोनों सनसेट का आनंद लेते नज़र आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी राहा, रणबीर के साथ केक का कोई गेम खेलती दिखाई दे रही है. तीसरी और सबसे खास तस्वीर में राहा द्वारा लिखा गया एक सरप्राइज नोट है, जिसमें लिखा है -इस दुनिया के सबसे बेस्ट पापा को हैप्पी बर्थडेइन तस्वीरों के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा -जन्मदिन मुबारक हो, हमारी पूरी आत्मा.
परिवार ने दी शुभकामनाएं
रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. परिवार के इस प्यार भरे संदेश ने रणबीर के खास दिन को और भी यादगार बना दिया.
सेलेब्स ने दी बधाई
रणबीर कपूर के जन्मदिन पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी उन्हें विश किया. बिपाशा बसु ने लिखा,जन्मदिन मुबारक हो रणबीर, ढेर सारा प्यार.कोरियोग्राफर राहुल शेट्टी ने भी लिखा,हैप्पी बर्थडे आरके
पैपराजी के साथ मनाया बर्थडे
रणबीर कपूर ने इस बार अपने जन्मदिन पर पैपराजी को भी शामिल किया. उन्होंने घर के बाहर मीडिया के साथ केक काटा और सभी को धन्यवाद दिया. इस दौरान वह रेड टी-शर्ट और ब्लू जींस में बेहद कूल और रिलैक्स अंदाज़ में नज़र आए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment