Search

रांची: मोटर पंप चोरी के आरोप में 18 वर्षीय युवक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Ranchi : जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के चांया गांव में मोटर पंप चोरी करने के संदेह में 18 वर्षीय युवक विक्की नायक की ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. 

 

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है.

 

जानकारी के अनुसार, करीब आठ दिन पहले गांव के कामेश्वर यादव और विष्णु यादव के कुएं से मोटर पंप चोरी हो गए थे. चोरी के चार दिन बाद एक पंप वापस मिल गया, लेकिन दूसरा नहीं मिला. इसी शक के आधार पर ग्रामीणों ने विक्की नायक और विवेक मुंडा को पकड़ा.

 

जहां विवेक को हल्की मारपीट के बाद छोड़ दिया गया, वहीं विक्की की लात-घूंसों और डंडों से इतनी बेरहमी से पिटाई की गई कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

 

मृतक की मां भुटकी देवी ने बताया कि गुरुवार रात कामेश्वर यादव उनके घर आया था और विक्की पर चोरी का आरोप स्वीकार करने का दबाव बनाया था.

 

शुक्रवार सुबह जब विक्की शौच के लिए गया, तो उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाया गया. मां के अनुसार, विक्की लगातार खुद को बेगुनाह बताता रहा, लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी.

 

पुलिसिया कार्रवाई और तनाव

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने विक्की की मां की शिकायत पर 7 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. छह अन्य संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp