Ranchi: झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में मंगलवार को 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने शिरकत की.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, खेल निदेशक आसिफ इकराम, मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे, झारखंड हॉकी की कोषाध्यक्ष असरीता लकड़ा तथा फील्ड ऑफिसर अश्वनी कुमार मालवीय शामिल हुए. सभी अतिथियों का स्वागत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सह आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति-चिन्ह व पौधा भेंट कर किया.

उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम
उद्घाटन समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् की प्रस्तुति एवं सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ हुई. वहीं, खेलो झारखंड थीम सांग ने खिलाड़ियों में उत्साह का संचार किया. इसके बाद लोक नृत्य एवं झारखंड की पारंपरिक जनजातीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां हुईं. राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुषमा कुमारी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम का मंच संचालन चंद्रदेव कुमार ने किया.
खेल में निष्पक्षता, अनुशासन अहम
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के. रवि कुमार ने कहा कि झारखंड ने पिछले तीन वर्षों से एसजीएफआई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. झारखंड को हॉकी की नर्सरी कहा जाता है और यहां से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं. खेल में जीत-हार से अधिक निष्पक्षता, अनुशासन और अनुभव महत्वपूर्ण हैं, जिनका लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा.
झारखंड ने 5 SGFI की मेजबानी की
झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि इस वर्ष झारखंड को पांच एसजीएफआई प्रतियोगिताओं की मेजबानी मिली. जिसे शिक्षा विभाग की टीम ने सफल आयोजन कर राज्य का नाम रोशन किया है. खेल निदेशक आसिफ इकराम ने कहा कि हॉकी ने झारखंड को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. खेल से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ नेतृत्व और अनुशासन का विकास होता है.
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमराय टेटे ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं से बच्चों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मंच मिल रहा है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होगा.
69वीं राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता: पहले दिन का परिणाम
अंडर-17 बालक वर्ग के परिणाम
• ओडिशा ने उत्तराखंड को 4–2 से पराजित किया.
• हरियाणा ने मध्य प्रदेश को 1–0 से हराया.
• उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को 7–2 से शिकस्त दी.
• झारखंड ने सीआईएससीई को 6–0 से पराजित कर शानदार शुरुआत की.
• महाराष्ट्र ने पुदुचेरी को 3–1 से हराया.
• मणिपुर ने आंध्र प्रदेश को 5–1 से पराजित किया.
• विद्या भारती ने दादरा एवं नगर हवेली को 12–0 से हराया.
• पंजाब ने जम्मू एवं कश्मीर को 8–0 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की.
• के.वी.एस. ने पश्चिम बंगाल को 5–2 से पराजित किया.
• छत्तीसगढ़ ने सीबीएसई वेलफेयर को 14–0 से हराया.
• चंडीगढ़ ने राजस्थान को 2–0 से हराया.
• दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को 2–0 से पराजित किया.
• बिहार ने त्रिपुरा को 4–0 से हराया.
• सीबीएसई ने तेलंगाना को 2–0 से पराजित किया.
अंडर-17 बालिका वर्ग के परिणाम
- झारखंड ने उत्तर प्रदेश को 2–0 से पराजित किया.
- हरियाणा और ओडिशा के बीच मुकाबला 2–2 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
- हिमाचल प्रदेश ने सीआईएससीई को 10–0 से हराया.
- पंजाब और कर्नाटक के बीच मुकाबला 1–1 से ड्रॉ रहा.
- उत्तराखंड ने त्रिपुरा को 7–0 से पराजित किया.
- छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना को 10–0 से हराया.
- मिजोरम ने जम्मू एवं कश्मीर को 9–0 से पराजित किया.
- गुजरात ने के.वी.एस. को 4–0 से हराया.
- दिल्ली ने राजस्थान को 5–0 से पराजित किया.
- केरल ने पश्चिम बंगाल को 5–0 से हराया.
- चंडीगढ़ ने आई.पी.एस.सी. को 27–0 से हराकर दिन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की.
- तमिलनाडु ने पुदुचेरी को 4–0 से पराजित किया.
- महाराष्ट्र ने विद्या भारती को 5–0 से हराया.
- मणिपुर ने दादरा एवं नगर हवेली को 20–0 से पराजित किया.
- आंध्र प्रदेश ने एन.वी.एस. को 6–0 से हराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें




Leave a Comment