Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा प्रखंड स्तर पर चलाए जा रहे प्रखंड संवाद कार्यक्रम को आगामी 29 जनवरी से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. 28 जनवरी तक सभी तय संवाद कार्यक्रम पूर्व की भांति होंगे. यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने दी.
उन्होंने कहा कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू से विचारोपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने उक्त निर्देश जारी किया. संवाद कार्यक्रम के आगामी तिथियों की घोषणा नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद नये सिरे से जारी की जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment