Ranchi: लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची, झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन और अंजुमन इस्लामिया नूरिया महापंचायत, कांटा टोली के सहयोग से केनाया बैंक्वेट हॉल, कांटा टोली में निःशुल्क विशेष नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एएसजी नेत्र चिकित्सालय रांची की टीम ने थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, दिव्यांगजनों, रक्तवीरों तथा उनके परिजनों की आंखों की जांच की गई और दवा दी गई.

शिविर में कुल 76 लोगों की जांच की गई, जिनमें 38 थैलेसीमिया पीड़ित, 20 दिव्यांगजन, 3 रक्तवीर और 15 आम नागरिक शामिल थे. जांच के दौरान 36 लोगों को निःशुल्क पावर का चश्मा देने के लिए चयनित किया गया, जिन्हें तीन दिन बाद आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. रक्त विकार से पीड़ित लोगों के लिए झारखंड में इस तरह का यह पहला विशेष नेत्र शिविर बताया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपशिखा की वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. उमा सेन गुप्ता ने की. उद्देश्य प्रवेश नदीम खान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजय टोप्पो ने किया. वीआरसी रांची के सहायक निदेशक योगेश सी. परखै और सीआरसी नामकुम के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. नदीम खान ने थैलेसीमिया और सिकल सेल पीड़ितों के लिए नियमित रक्तदान शिविर लगाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment