Ranchi : चैती दुर्गा मंदिर, भुताहा तालाब के दसवें वार्षिक उत्सव के अवसर पर गुरूवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 501 महिलाओं ने भाग लिया.कलश यात्रा की शुरुआत महावीर चौक से हुई, जो गांधी चौक और शहीद चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंची. जहां त्रिकोण हवन कुंड से कलशों में जल भरा गया.
पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल बना रहा. महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश लेकर भजन-कीर्तन करती नजर आईं. आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. आयोजकों ने बताया कि यह उत्सव हर वर्ष श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.
इसके बाद कचहरी रोड जयपाल सिंह स्टेडियम से होते हुए चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचे.इस दौरान कलश यात्रा शामिल महिलाओं का पुष्प वर्षा से स्वागत किया.पंडित सुभाष चंद्र मिश्रा विशेष मंत्रोचारण किए.
गौरी पूजन, वेदी पूजन, आरती और पुष्पाजली हुई एवं भोग का प्रसाद वितरण किया गया.30 जनवरी को सुबह 9 बजे माता का महास्नान होगा. दुर्गा अस्टमी पाठ होगी.आरती एवं पुष्पाजलि रस्म सम्पन्न होगी.31 जनवरी को महाभंडारा का आयोजन होगा.शाम 6:30 बजे महाआरती होगी.
इस मौके पर किशोर साहू,राज कुमार गुप्ता,रमेश सिंह, शंकर दुबे, उदय साहू, गोपाल पारीक, रवि कुमार पिंकू,संजय सिंह (लल्लू सिंह),राजू चौरसिया, सतीश सिंह, नमन भारतीय समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment