Search

रांची: अभिषेक कुमार और मनमंत बैश समर्थकों संग आजसू पार्टी में हुए शामिल, सुदेश महतो ने दिलाई सदस्यता

Ranchi: आजसू पार्टी का झारखंड में लगातार विस्तार हो रहा है. कई लोग और नेता पार्टी की नीति और नेतृत्व से प्रभावित होकर शामिल हो रहे है और पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है. इसी कड़ी में रांची स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान हजारीबाग लोकसभा एवं हजारीबाग सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिषेक कुमार तथा जागो झारखंड यात्रा के संयोजक मनमंत बैश ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

 

वहीं, आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो और पार्टी के महासचिव संजय मेहता ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित और जागरूक युवाओं का पार्टी से जुड़ना शुभ संकेत है. उन्होंने कहा कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष के लिए आजसू पार्टी नए साथियों को एक मजबूत और बेहतर मंच उपलब्ध कराएगी.

 

उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के बीच नई राजनीतिक चेतना का उदय झारखंड के भविष्य के लिए आवश्यक है. आजसू पार्टी नौजवानों की पार्टी है और युवाओं की भावनाओं का सच्चा प्रतिनिधित्व करती है. वर्तमान हालात में एक नए राजनीतिक आंदोलन की आवश्यकता है, जो जनहित के मुद्दों पर आधारित हो.

 

राजनीति सिर्फ चुनावी पर्व नहीं- सुदेश महतो

नए सदस्यों को संबोधित करते हुए महतो ने कहा कि राजनीति सिर्फ चुनावी पर्व नहीं, बल्कि निरंतर संघर्ष का मैदान है. झारखंड में एक बड़े वैचारिक और राजनीतिक संघर्ष की जरूरत है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहना होगा. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. रोजगार, कानून-व्यवस्था, नियोजन और पलायन जैसे मुद्दों पर सरकार का प्रदर्शन बेहद कमजोर है और लाखों रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती का कोई ठोस रोडमैप आज तक सामने नहीं आया है.

 

युवाओं की उम्मीदों को पूरा कर सकती आजसू: संजय मेहता

मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी महासचिव संजय मेहता ने कहा कि राज्य के युवाओं की उम्मीदों को यदि कोई पार्टी पूरा कर सकती है तो वह आजसू पार्टी है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार में विजन और रोडमैप का घोर अभाव है. हर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है और कोयला-बालू माफिया सरकारी संरक्षण में फल-फूल रहे हैं. विस्थापितों पर फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे हैं, लेकिन आजसू पार्टी अंतिम सांस तक उनके साथ खड़ी रहेगी.

 

उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति बदहाल है. 10 लाख नौकरियों, 75 प्रतिशत स्थानीय आरक्षण और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण जैसे वादे खोखले साबित हुए हैं. अब समय आ गया है कि युवा एकजुट होकर बड़े बदलाव के लिए आगे आएं.

 

पार्टी में शामिल होना महत्वपूर्ण मोड़: अभिषेक कुमार

सदस्यता ग्रहण करने के बाद हजारीबाग के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने कहा कि आजसू पार्टी में शामिल होना उनके राजनीतिक जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में चुनाव के दौरान उन्होंने खनन प्रभावित क्षेत्रों, किसानों की समस्याओं और युवाओं की बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. अब आजसू के मंच से इन मुद्दों को राज्य स्तर पर मजबूती से उठाया जाएगा. उन्होंने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया.

 

जागो झारखंड यात्रा के संयोजक मनमंत बैश बोले

वहीं जागो झारखंड यात्रा के संयोजक मनमंत बैश ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य राज्य के युवाओं को जागरूक करना रहा है. आजसू पार्टी में शामिल होकर उन्हें लगता है कि उनकी यात्रा को अब एक बड़ा मंच मिला है. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा सुधार और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर और प्रभावी ढंग से काम किया जाएगा.

 

नए सदस्य पार्टी से जुड़ें

इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, विकास रंजन, विशाल पवार, नीरज सिंह, संजय यादव, पिंटू रजक, शिवानंद कुमार, सुनील साहू, अमित साहू, अभिषेक कुमार, विकास सिन्हा, राजकुमार सोनी, ऋषभ कुमार समेत कई युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली.

 

ये रहें शामिल

कार्यक्रम में केंद्रीय सदस्य डॉ. रोहित महतो, रांची जिला उपाध्यक्ष डॉ. अमित साहू, रांची जिला बुद्धिजीवी संघ के अध्यक्ष मो. सज्जाद, रांची महानगर युवा आजसू अध्यक्ष अमित यादव, प्रताप सिंह, केंद्रीय सदस्य पंकज बर्नवाल, छात्र संघ अध्यक्ष ओम वर्मा, केंद्रीय सचिव हरीश सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp