Ranchi : रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर क्रिसमस के अवसर पर खास उत्सव का माहौल देखने को मिला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की ओर से यात्रियों और खासकर बच्चों के लिए क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान सांता क्लॉज एयरपोर्ट पहुंचे और बच्चों को उपहार देकर खुशियां बांटीं.
एयरपोर्ट के प्रस्थान और आगमन क्षेत्र को क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी सजावट और रोशनी से सजाया गया था.जैसे ही सांता क्लॉज वहां पहुंचे, बच्चे उत्साह से भर उठे.उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं और गिफ्ट दिए.कई छोटे बच्चे पहली बार सांता क्लॉज को इतने पास देखकर खुश नजर आए.
यात्रा पर निकले परिवारों के लिए यह एक यादगार पल बन गया. ठंडी हवाओं के बीच एयरपोर्ट परिसर में त्योहार की गर्माहट महसूस की गई. यात्रियों ने कहा कि इस तरह की पहल से सफर का तनाव कम होता है और बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.क्रिसमस के मौके पर रांची एयरपोर्ट न सिर्फ यात्रियों की आवाजाही का केंद्र रहा, बल्कि खुशियों और मुस्कान का भी खास ठिकाना बन गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment