Ranchi : रांची में रविवार (30 नवंबर) को खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका वनडे के दूसरे दिन सोमवार को जब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे मैच के लिए रायपुर के लिए निकलने की तैयारी में थीं. इसी बीच साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर मार्को जानसेन की पत्नी तानिअल बैप्टिस्ट होटल रेडिशन ब्लू में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं.
उनकी पत्नी को रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तानिअल को पहले से लो ब्लड प्रेशर की समस्या थी और सुबह उनका बीपी लो हो गया, जिस कारण स्थिति बिगड़ गई.
पत्नी की तबीयत खराब होने से मार्को जानसेन टीम के साथ रायपुर नहीं गए और रांची में ही रुक गए. टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की कि मार्को जानसेन रायपुर में 3 दिसंबर को होने वाले दूसरे वनडे में हिस्सा नहीं लेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment