Search

रांची: नगड़ी में कृषि मेला व संगोष्ठी का आयोजन

  • जो किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करेंगे, वह लाभ में रहेंगे- भूपेंद्र

Ranchi : युगांतर भारती, नवचेतना ग्रामीण संस्थान, नेचर फाउंडेशन, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और जल जागरुकता अभियान के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को नगड़ी में कृषि मेला और संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इस मेले में सुदूर क्षेत्रों के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया. 

 

किसानों के बीच में प्रतियोगिता भी कराई गई. इस अवसर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के डॉ भूपेंद्र कुमार ने कहा कि अब जमाना बदल गया है. खेती के क्षेत्र में काफी बदलाव हुए हैं. अब जो किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करेगा, वह लाभ में रहेगा.

 

उन्होंने यह भी कहा कि जब किसान आर्गेनिक खेती कर रहे हैं तो किसी भी किस्म के पेस्टीसाइड का उपयोग न करें. आपकी फसल बर्बाद हो जाएगी. आर्गेनिक खेती कर रहे हैं तो वही करें. उन्होंने एडवांस एग्रीकल्चर के बारे में ड्रिप इरिगेशन हार्टिकल्चर के बारे में भी किसानों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी.

 

फसल को लोकल मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी भेज सकते है- डॉ प्रतिभा

इसी विश्वविद्यालय की डॉ. प्रतिभा ने कहा कि खेती से अब किसान पैसे कमा रहे हैं. झारखंड के किसान भी बढ़िया पैसे कमा सकते हैं. आप अपनी फसलों को लोकल मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी भेज सकते हैं. 

 

आप अपनी फसल को निर्यात कर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोई खुद को चूका हुआ न माने. खेती के क्षेत्र में जो भी परिवर्तन आए हैं, उन्हें सीखा जा सकता है. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जब जागो, तभी सवेरा.


किसान प्रतियोगिता में हल्दी (कार्तिक महतो) को दिया गया प्रथम पुरस्कार

किसानों के लिए विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताओं कराई गई थी. जिसमें कंद श्रेणी में आम हल्दी (कार्तिक महतो) को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि हल्दी श्रेणी में कार्तिक महतो ही दूसरे पुरस्कार से नवाजे गए.

 

आरु श्रेणी में चारू मुंडा तीसरे स्थान पर रहे. पत्ता श्रेणी में दीपक कुमार की ब्रोकली को प्रथम, जीतेंद्र महतो की पत्ता गोभी को दूसरा और अजय महतो की सेम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. 

 

फल-फूल श्रेणी में रोपना कुमार के नींबू को प्रथम, सुमन कुमार के अमरंगा को दूसरा तथा रमेश महतो के कोहड़ा को तीसरा स्थान मिला. विजेता किसानों को हर तरह के तरल पदार्थ, दवाईयों आदि के छिड़काव वाली मशीन दी गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp