Search

रांची: जैप वन के 146वें स्थापना दिवस पर जैप वन ग्राउंड में आनंद मेले का उद्घाटन

Ranchi : जैप वन के 146वें स्थापना दिवस पर डोरंडा स्थित जैप वन ग्राउंड में चार दिवसीय आनंद मेले का उद्घाटन सोमवार को हुआ. इस मेले का उद्घाटन डीजीपी तदाशा मिश्रा द्वारा किया गया. 

 

इस मौके पर एडीजी प्रिया दुबे, रांची एसएसपी सह जैप कमांडेंट राकेश रंजन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे. गोरखा बटालियन (वर्तमान में जैप वन) का इतिहास काफी गौरवशाली है. इस बटालियन को अपनी वीरता के कारण कई पुरस्कार मिले हैं.

मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें वाहिनी की 14 कंपनियों के अलावा बिहार, झारखंड, नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल सहित अन्य शहरों के स्टॉल लगे हैं. बिहार की खुरमा और दार्जिलिंग की चाय से लेकर नेपाल के मसाले आदि के भी स्टॉल लगाए गए हैं.

 

मेला में वाहिनी की 14 कंपनियों ने भी अपनी संस्कृति, खान-पान व व्यंजनों से संबंधित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए हैं. महिलाओं के परिधान, बच्चों के खिलौने, मेकअप, घर की जरूरत और साज-सज्जा से जुड़ी सामग्री के स्टॉल आकर्षण के केंद्र हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp