Ranchi : करमटोली स्थित केद्रीय धुमकुड़िया भवन में शुक्रवार को केंद्रीय सरना समिति ने मिलन समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में बोकारो, गुमला, हजारीबाग, लोहरदगा, कांके, पिठौरिया, लालगुटवा, बोडेया, पतरातू और संग्रामपुर समेत अन्य स्थानो से में पहुंचे थे.
इस मौके पर केद्रीय सरना समिति का विस्तार किया गया. जिसमें विकास भगत को केंद्रीय सरना समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया,मुकेश सोरेन को बोकारो जिला का उपाध्यक्ष बनाया गया, शास्त्री मुर्मू को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया. बिगल मुंडा को संरक्षक,जयमंगल उरांव एवं नंदा उरांव को रांची जिला उपाध्यक्ष बनाया गया.
आदिवासियों की रूढ़ीवादी परंपरा पर हो रही है चौतरफा हमला-फूलचंद तिर्की
मिलन समारोह में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि सरना आदिवासियों पर चौतरफा हमला हो रहा है. उनके धर्म संस्कृति,रूढीवादी परंपरा पर हमला किया जा रहा है. कुर्मी समुदाय आदिवासियों के आरक्षण पर कब्जा करना चाह रहे हैं.वहीं धर्मांतरित आदिवासी आरक्षण के साथ हमारे रूढ़िवादी परंपरा को चौपट करने में लगे हैं. केंद्रीय महिला अध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि बाबा कार्तिक उरांव के द्वारा बनाया गया, केंद्रीय सरना समिति एवं उनके उद्देश्यों से जुड़कर युवा समाज सेवा करना चाह रहे हैं, आज कुर्मी और इसाई सरना समाज के लोगों की परंपरा संस्कृति को चौपट कर रहे हैं.
मौके पर केंद्रीय सरना समिति के संरक्षक भुवनेश्वर लोहार, ललित कच्छप, महासचिव संजय तिर्की, वरीय उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, रांची जिला सरना समिति के अध्यक्ष अमर तिर्की, केंद्रीय प्रवक्ता एंजेल लकड़ा, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतू उरांव, बोकारो जिला सरना समिति के अध्यक्ष विनय मुर्मू, पंचम तिर्की, सुखवारो उरांव ज्योत्सना भगत, सपना गाड़ी समेत अन्य शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment