Search

रांची :  पुंदाग रोड में गड्ढे की वजह से ऑटो पलटा, बाल-बाल बचा ड्राइवर

Ranchi : पुंदाग रोड में बने गड्ढों की वजह से एक माल वाहक ऑटो पलट गया. ऑटो प्लाईबोर्ड लेकर जा रहा था. दोपहर क़रीब एक बजे हुई. इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पुंदाग रोड में बने पुल के पास से साहू चौक तक सड़क के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. गड्ढों की वजह से इस सड़क पर हमेशा दुर्घटना होती रहती है. आईएसएस चौक से पुल तक की सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गयी थी. बारिश के दौरान सरकार ने गड्ढों का आधा अधूरा काम किया. सड़क के कुछ हिस्सों पर बने गड्ढों को भरा गया और कुछ को छोड़ दिया गया. इससे लोगों की परेशानी में किसी तरह की कमी नहीं हुई.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp