Ranchi : छठ महापर्व की पावन बेला में भगत सिंह छठ पूजा समिति ने समाज सेवा का सुंदर उदाहरण पेश किया. आज मधुकम स्थित क्रॉउन पब्लिक निचली मैदान में समिति द्वारा 501 महिलाओं को साड़ी, सूप, नारियल, सेब और केतारी का वितरण किया गया.
कार्यक्रम अध्यक्ष आर्यन नेता के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र की अनेक महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए. समिति के सदस्यों ने बताया कि यह वितरण हर वर्ष छठ पूजा के अवसर पर किया जाता है, ताकि जरूरतमंद महिलाओं को पूजा सामग्री सहज रूप से मिल सके.
इस मौके पर उत्तम यादव, अजय तिर्की, शंकर दुबे, शशांक राज, राघव सिंह, विशाल साहू, निलेश कुमार, आर्यन गुप्ता, मिकी महतो, मोहित ओझा, सनी चौरसिया, गौरव गुप्ता और गौतम गुप्ता उपस्थित रहे. समिति के सदस्यों ने कहा कि छठ महापर्व न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि एकता, सहयोग और सेवा भावना का भी संदेश देता है.



Leave a Comment