Ranchi : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी की जाने वाली नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में इस बार रांची स्थित बीआईटी, मेसरा ने टॉप 55 इंजीनियरिंग कॉलेजों में जगह बनाई है. रैंकिंग में बीआईटी मेसरा को 51वां स्थान मिला है. हालांकि, पिछले साल इसकी रैंकिंग 48 थी.
बीआईटी मेसरा शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध के अवसर और बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है. यहां बीटेक और बीआर्क जैसे प्रमुख कोर्सों में प्रवेश राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं से होता है. बीटेक के लिए जेईई मेन रैंक जरूरी है और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग जैसी टॉप शाखाओं में प्रवेश के लिए कटऑफ सामान्य श्रेणी में आमतौर पर 8000 के भीतर रहता है.
संस्थान में ओबीसी, एससी, एसटी और गृह राज्य श्रेणीवार कटऑफ हर साल प्रतियोगिता और आरक्षण मानदंडों के आधार पर बदलता रहता है. बी फार्मा के लिए सीयूईटी यूजी और नीट यूजी से प्रवेश होता है.
प्लेसमेंट के मामले में 2025 बीआईटी मेसरा के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है. कंप्यूटर साइंस ब्रांच से एक छात्र को 1.45 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा ऑफर है. संस्थान में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, कोटक, महिंद्रा, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई फाइनेंस जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment