Ranchi : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने होटल शिवानी में विशिष्ट जन सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाले लोगों को प्रशस्ति-पत्र, शॉल और मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इसके अलावा पद्मश्री मुकुंद नायक,सीपी सिंह, आदित्य साहू, नवीन जायसवाल, वरुण साहू, अमर कुमार बाउरी, बैद्यनाथ साहू और अनुज सिन्हा मौजूद रहे.
संजय सेठ, सीपी सिंह, नवीन जायसवाल सहित वक्ताओं ने अपने अनुभव और विचार साझा किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया. अंत में सभी ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी.
मुख्य अतिथि संजय सेठ ने अपने संबोधन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किया और भारतीय रक्षा शक्ति पर गर्व जताया. कहा कि आज भारत की रक्षा उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,51,000 करोड़ हो गई है. उन्होंने बताया कि देश में नेवी शिप निर्माण जैसी क्षमताएं भी विकसित हो रही हैं, ताकि आत्मनिर्भरता बढ़े और विदेशों पर निर्भरता घटे.
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे एक अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताया. कहा कि विश्वगुरु बनने और देश को आगे ले जाने के लिए विचार-विमर्श आवश्यक है. देश में विकास चाहिए तो केवल सरकार ही नहीं, आम जनता को भी इसमें सहयोग देना होगा.
सीपी सिंह ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए संजय सेठ का आभार व्यक्त किया और कहा कि समाज में हर छोटी-बड़ी भूमिका निभाने वाले लोग सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्व अकेले संभव नहीं है. कहा कि 100 वक्ता एक विचारक को पराजित नहीं कर सकते, 100 विचारक एक परफॉर्मर को और 100 परफॉर्मर एक रणनीतिकार को पराजित नहीं कर सकते और मोदी जी वह रणनीतिकार हैं.
पद्मश्री मुकुंद नायक ने सभी से मिलकर भारत और झारखंड को विकास की राह पर ले जाने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने संस्कृति, प्रकृति और विज्ञान के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया. अंत में उन्होंने नागपुरी गीत “चला चला रे देश भारत के विकसित बनाये” गाया.
सम्मानित होने वाले में मुख्य रूप से कला क्षेत्र से रमन गुप्ता, वर्षा लकड़ा, मनोज शहरी, राजू केरकेट्टा, अनीता बाड़ा, सरिता देवी
सामाजिक कार्यकर्ता रवि पीटर, पत्रकारिता अनुज कुमार सिन्हा, नवेन्दु उन्मेश,सोनाली दास, पीपी पाठक, सुनील सिंह, हर्ष सिन्हा, प्रमोद झा इसरो के गुरु कमल सिंह जगदेव,साहित्य प्रतिमा त्रिपाठी, मनीषा सहाय विभा वर्मा, रंजना वर्मा उन्मुक्त ,रुणा रश्मि दीप्त, सीए जितेंद्र कुमार, अभिनय सिंह,रमेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिन्हा, योग कोच रजनी बक्शी, मनमीत सिंह गिल,अधिराज कुमार, सरिता कुमारी, पूजा रानी, नीलांजना, मोहित कुमार, रोहित कुमार नृत्य विपुल नायक, देव ज्योति नाहा सेपक टकरा खेल राजकुमार महतो,भोला कुमार लॉन बॉल,अभिषेक लकड़ा ,प्रिंस कुमार महतो, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो,लवली चौबे, बसंती कुमारी, सुनील बहादुर साइ नाथ यूनिवर्सिटी धीरेंद्र हेमंत डॉ अशोक कुमार सिंह अजीत कुमार गुप्ता, डॉक्टर एहसान रब्बानी अंकित कुमार वर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर साजिद अंसारी, तूलिका कुमारी, मोत्या कुमारी, सुनीता कुमारी, रुपसी, अक्षय स्नेहिल राज, अधिवक्ता लाल अजय नाथ शाहदेव ,कुमार विमल,प्रदीप कुमार चौरसिया,सुरोजित कुमार राय ,डॉक्टर सुमन श्रीवास्तव ,अरविंद कुमार सिन्हा शामिल हैं.
समारोह के आयोजकों ने बताया कि पूरे झारखंड से विशिष्ट काम करने वाले लोगों को सम्मानित करना था. लेकिन दुर्गा पूजा के कारण कई लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. बताया कि अलग से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment