Ranchi: पिठोरिया थाना क्षेत्र के राहा मौनजारा गांव में एक व्यक्ति का शव झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान गांव के ही निवासी लुम्बा उरांव के रूप में हुई है. गुरुवार को गांव वालों ने लुम्बा उरांव का शव पास झाड़ियों में देखा.
ऐसा लगता है कि हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई थी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पिठोरिया थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है.
प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी करीबी का हाथ हो सकता है. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हुई है, जिसमें एक बहुत करीबी व्यक्ति शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment