Ranchi: राजधानी के धुर्वा स्थित हटिया डैम में बुधवार को एक युवती का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों ने पानी में तैरते हुए देखा, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग जब डैम की तरफ गए, तो उनकी नजर पानी में तैरते हुए एक शव पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थानीय धुर्वा थाना को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला.
मौके से एक बैग भी बरामद हुआ, उसमें युवती का आधार कार्ड मिला, जिसमें उसका नाम रिया कुमारी लिखा हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, युवती ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या कर शव को पानी में फेंक दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment