Ranchi: बस चालक कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ मांझी को ज्ञापन सौंपा. संघ के सचिव राणा बजरंगी सिंह ने बताया कि ड्राइवरों की समस्याओं का समाधान और उन्हें जागरूक करने के लिए बिरसा बस स्टैंड स्थित नगर निगम द्वारा बनाए गए स्थान को संघ को उपयोग के लिए दिया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल ड्राइवर और खलासी के इलाज में वाहन मालिक अक्सर सहयोग नहीं करते हैं. ऐसे में संघ उनकी मदद करता है. लेकिन आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण यह मुश्किल हो रहा है. इसलिए सरकार से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है ताकि जरूरतमंद ड्राइवरों की समय पर मदद की जा सके.इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ मिश्र, सचिव राणा बजरंगी सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद महफूज, मोहम्मद इकरामुल हक और मोहम्मद यासीन मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment