Search

रांची: जिले के सभी थाना क्षेत्र में अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ चला अभियान

Ranchi : राजधानी में गुरुवार की रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर रांची जिले के सभी थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और डीएसपी के द्वारा अड्डेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. 

 

Uploaded Image

इस दौरान बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले कई युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया तो कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया, कि अगली बार इस तरह का अड्डेबाजी करने पर जेल भेज दिया जाएगा.

 

एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे. अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं  या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.

 

पुलिस द्वारा बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp