Ranchi : राजधानी रांची सहित पूरे जिले में बुधवार की रात अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. एसएसपी राकेश रंजन के आदेश पर जिले के सभी थाना प्रभारी व डीएसपी ने करीब 70 जगहों पर अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस दौरान 183 लोगों को पकड़ा गया. उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया. जिन जगहों पर अड्डेबाजी के खिलाफ अभियान चलाया गया उनमें नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत 70 से अधिक स्थान शामिल हैं.
इस दौरान बेवजह जमा होकर अड्डेबाजी करने वाले कई युवकों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया तो कई लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया, कि अगली बार इस तरह का अड्डेबाजी करने पर जेल भेज दिया जाएगा.एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि वे मुखर होकर अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी दे. अगर आप किसी भी जगह पर अड्डेबाजी करते देखते हैं या उसकी सूचना मिलती है तो तुरंत हमें जानकारी दें, इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस द्वारा बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment