Ranchi : सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) मुख्यालय, रांची में आज सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दिसंबर 2025 में मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए 11 कर्मचारियों को सम्मान के साथ विदाई दी गई.
इसके अलावा, सीसीएल के अलग–अलग क्षेत्रों में भी अपने–अपने स्थानों पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए कार्यक्रम हुए. इस तरह आज मुख्यालय और सभी क्षेत्रों से कुल 118 कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.
मुख्यालय में आयोजित समारोह के दौरान एक छोटी फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने काम के अनुभव, यादें और भावनाएं साझा कीं. यह फिल्म सभी के लिए भावुक और यादगार रही.
मुख्यालय से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों में डॉक्टर, महाप्रबंधक, अधिकारी, नर्स, कर्मचारी और फोरमैन शामिल थे, जिन्होंने लंबे समय तक सीसीएल में ईमानदारी और मेहनत से सेवा दी.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मौजूद रहे. उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मचारियों को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं.
अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि सीसीएल को गर्व है कि इन सभी कर्मचारियों ने पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं. उनका योगदान सीसीएल परिवार के लिए हमेशा प्रेरणा रहेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग समाज के भले के कामों में करें और जीवन के इस नए चरण को सकारात्मक सोच के साथ बिताएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment