Search

रांची : सीसीएल ने 82 कर्मियों को दी विदाई

Ranchi : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) मुख्यालय में आज सम्मान समारोह हुआ. इस मौके पर सितंबर महीने में सेवानिवृत्त हुए 82 कर्मचारियों को सम्मान के साथ विदाई दी गई. इनमें से 06 कर्मचारी मुख्यालय से और बाकी अलग-अलग क्षेत्रों से रिटायर हुए थे. कार्यक्रम की शुरुआत एक शॉर्ट फिल्म से हुई, जिसमें कर्मियों ने अपने अनुभव साझा किए.

Uploaded Image

मुख्यालय से रिटायर होने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं –

  • चन्द्र शेखर सिंह, महाप्रबंधक (उत्खनन)
  • सुनील कुमार रॉय, महाप्रबंधक (खनन)
  • अनुराधा प्रियदर्शिनी, महाप्रबंधक (ई एंड एम)
  •  जफर इमाम अंसारी, सहायक अभियंता (ई एंड एम)
  •  दुर्गेश चन्द्र शर्मा, सहायक अभियंता (ई एंड एम)
  •  आनंद प्रकाश बाल्मीकी, प्यून (पीआरडी विभाग)


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र मौजूद थे. उन्होंने सभी रिटायर हो रहे कर्मचारियों के योगदान की सराहना की और कहा कि सीसीएल परिवार को गर्व है कि हमारे साथियों ने अपनी मेहनत और ईमानदारी से कंपनी को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई. हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना करते हैं.

 

समारोह में सीसीएल के अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिवारजन बड़ी संख्या में शामिल हुए. सभी रिटायर हो रहे साथियों को शॉल, फूल और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp