Search

रांची : टाटीसिलवे टूल रूम के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को मिला प्रमाण पत्र

Ranchi : टाटीसिलवे स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में आयोजित कौशल विकास पाठ्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण समारोह में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

 

इस अवसर पर टूल रूम के प्रिंसिपल एम.के. गुप्ता ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम का उद्देश्य राज्य के युवाओं को उद्योगोन्मुखी और आधुनिक तकनीक आधारित प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे रोजगार के लिए सक्षम बन सकें.

 

उन्होंने कहा कि यहां एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. साथ ही टूल रूम की टेस्टिंग और उत्पादन सुविधाएं राज्य के एमएसएमई को तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध करा रही हैं.

 

झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि टूल रूम जैसे संस्थान राज्य के छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि यहां उपलब्ध अत्याधुनिक मशीनें और तकनीकी प्रशिक्षण युवाओं को जॉब रेडी बना रहे हैं.

 

वेल्डर, फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, सोलर टेक्नीशियन सहित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है, जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

 

आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि हुनर आधारित शिक्षा जीवनभर साथ रहती है और आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बनती है. उन्होंने राज्य के प्रत्येक जिले में वहां की औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप टूल रूम विकसित किए जाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया, ताकि स्थानीय स्तर पर कौशल, उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा मिले तथा युवाओं का पलायन रोका जा सके.

 

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और बताया कि टूल रूम में प्राप्त प्रशिक्षण से उन्हें उद्योगों की वास्तविक जरूरतों की समझ मिली है और वे रोजगार व स्वरोजगार के प्रति अधिक आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं.

 

इस अवसर पर झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम के सीनियर एडीएम अधिकारी आशुतोष मिश्रा और झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स की स्किल डेवलपमेंट उप समिति के चेयरमैन आलोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp