Search

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाखों बालिकाओं को मिल रहा आर्थिक-शैक्षणिक सहारा

Ranchi : झारखंड सरकार किशोरियों और महिलाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है, ताकि राज्य को स्वस्थ और सशक्त बनाया जा सके. 

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच के अनुरूप बालिकाओं को सम्मान, बेहतर शिक्षा और बेहतर जीवन के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना संचालित की जा रही है. इस योजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2022-23 में की गई थी.

 

इस योजना के तहत स्कूल में अध्ययनरत पात्र किशोरियों को चरणबद्ध रूप से कुल 40 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक कारणों से उनकी पढ़ाई बाधित न हो और वे शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ी रह सकें.

 

महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष से योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. आठवीं से बारहवीं कक्षा तक की छात्राएं अपने विद्यालय के माध्यम से पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं.

 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 6,07,467 बालिकाओं के आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें से 2,78,463 बालिकाओं को 104 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है, जबकि शेष लाभुकों के भुगतान की प्रक्रिया जारी है.

 

राज्य में ई विद्यावाहिनी में दर्ज 15,007 विद्यालयों में से 13,469 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. शेष विद्यालयों से आवेदन प्राप्त करने के लिए शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों, प्रधानाध्यापकों, बीईईओ और प्रखंड स्तर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को समाज कल्याण निदेशालय द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है. इसके साथ ही समय-समय पर तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

 

योजना से संबंधित अधिक जानकारी या सहायता के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीईईओ या प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp