Ranchi : रांची शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त बनाने के लिए रांची नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. आज नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शहर के दो प्रमुख मार्गों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.

अभियान के तहत बहु बाजार चौक से इंदिरा गांधी चौक होते हुए चुटिया मेन रोड तक और रिम्स चौक से बरियातू रोड होते हुए हिल व्यू चौक तक अतिक्रमण हटाया गया.
चुटिया मुख्य सड़क पर नालियों के ऊपर किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को हटाया गया. वहीं, बरियातू रोड पर सड़क किनारे लगाए गए ठेला, अस्थायी दुकानें और अन्य अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. इस दौरान बरियातू रोड से ठेला, कैरेट और अन्य अतिक्रमण सामग्री को जब्त भी किया गया.
नगर निगम की टीम ने संबंधित लोगों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा नालियों या सड़क पर अतिक्रमण न करें. नगर निगम ने बताया कि शहर को व्यवस्थित और जाम मुक्त बनाने के लिए इस तरह का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment