Search

रांची : चिली के दो ऊर्जा विशेषज्ञ प्रोफेसर पहुंचे सीयूजे

Ranchi : लैटिन अमेरिकी देश चिली से ऊर्जा क्षेत्र के दो ख्यातिप्राप्त प्रोफेसर – प्रो रोड्रिगो पल्मा बेहंके (फाउंडर डायरेक्टर, SERC, यूनिवर्सिदाद दे चिली, सैंटियागो) और प्रो अतुल ए. सगड़े (डायरेक्टर, SERL, यूनिवर्सिदाद दे तारापाका) पांच दिवसीय शैक्षणिक दौरे पर झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) पहुंचे.

 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय और चिली के विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर विस्तार से चर्चा की गई. कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने दोनों प्रोफेसरों का स्वागत करते हुए कहा कि यह यात्रा ऊर्जा अनुसंधान, अक्षय ऊर्जा और तकनीकी सहयोग के नए अवसर खोलेगी. साथ ही तीनों विश्वविद्यालयों के बीच संयुक्त शोध परियोजनाओं और छात्र-विनिमय कार्यक्रमों को भी गति मिलेगी.

 

दोनों अतिथि प्रोफेसरों ने सीयूजे परिसर में ग्रीन कैंपस परियोजना के तहत निर्मित 500 किलोवॉट के सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण किया और इसकी सराहना की.

 

पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर विश्वविद्यालय के अधिकारियों, छात्रों और प्राध्यापकों से संवाद करेंगे. वे JREDA निदेशक से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा ऊर्जा अभियंत्रण विभाग में विद्यार्थियों से चर्चा, NIFFT रांची का भ्रमण और ‘Policy Innovation on Renewable Energy Resources, Conversions, Storage’ विषय पर संगोष्ठी व पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी.

 

के पश्चात अतिथि विकास भारती, नेतरहाट का भ्रमण भी करेंगे. उनके स्वागत में विभागाध्यक्ष प्रो संजय कुमार समदर्शी, डीन अकादमिक प्रो मनोज कुमार, प्रो. डी.बी. लाटा, डॉ सचिन कुमार, डॉ बासुदेव प्रधान, डॉ संदीप गुप्ता, डॉ पार्थसारथी पंजा, डॉ बिष्णु मोहन झा सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और छात्र उपस्थित रहे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp