Search

रांची : संत जेवियर स्कूल में 7 जुलाई तक CISCE जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

Ranchi :  रांची के डोरंडा स्थिति संत जेवियर स्कूल में शुक्रवार से CISCE जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ. यह टूर्नामेंट तीन दिन यानी 7 जुलाई तक चलेगा, जिसमें रांची जोन के कुल सात प्रतिष्ठित ICSE स्कूल भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह की शुरुआत सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिसिंपल टी.ओ.आर रेव फादर शजी अलप्पुरथ की उपस्थिति में हुआ. इस दौरान संत जेवियर स्कूल, डोरंडा के प्रिंसिपल एस.जे  रेव फादर फुलडियो सोरेंग सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और खेल भावना के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का आह्वान किया.

 

इन स्कूलों के छात्र प्रतियोगिता में ले रहे भाग :

  • - संत एंथनी स्कूल, डोरंडा
  • - संत जेवियर स्कूल, डाल्टनगंज
  • -  संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू
  • -  डॉन बोस्को स्कूल, कोकर
  • -  बीडब्ल्यूजीएस, नामकुम
  • -  क्लूनी कॉन्वेंट स्कूल
  • -  मेजबान संत जेवियर स्कूल, डोरंडा

 

पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा टूर्नामेंट का समापन

तीनों दिनों तक चलने वाले बास्केटबॉल टूर्नामेंट में छात्र-छात्राएं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे. आयोजन का उद्देश्य न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व के गुणों को भी विकसित करना है. विद्यालय प्रशासन ने बेहतर खेल सुविधा और समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है, जिससे खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. टूर्नामेंट का समापन 7 जुलाई को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा.

Follow us on WhatsApp