Ranchi : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. रांची एसीबी की टीम ने रांची के सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, केस से जुड़े किसी मामले में रीडर ने एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी. जबकि व्यक्ति रिश्वत देने को तैयार नहीं था. इसके बाद संबंधित व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी से की. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में रिश्वत मांगे जाने के बाद सही पाये जाने पर एसीबी ने जाल बिछाया और रीडर सुनील पासवान को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment