Search

रांची: इप्सोवा दीवाली मेला का सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन ने किया उद्घाटन

Ranchi : इप्सोवा (आईपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन) दीवाली मेला का शुभारंभ हो गया. डोरंडा स्थित जैप 1 परिसर में इस मेले का सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया. 


इस मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, एडीजी प्रिया दुबे और इप्सोवा के सदस्य उपस्थित थे. तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में भारतीय संस्कृति, सामाजिक सरोकार और आधुनिकता का एक अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.

 

पहले दिन के प्रमुख कार्यक्रम 


मेले की शुरुआत में आकाशदीप स्कूल, कोशिश और क्षितिज स्कूल के विशेष बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता और रोटरी मैजिक शो आयोजित किया जाएगा. उद्घाटन के मौके पर और दिनभर विभिन्न अंतरालों पर स्थानीय लोक कलाकारों के साथ-साथ सिक्किम और राजस्थान के लोकनृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जो पूरे तीन दिनों तक प्रस्तुत किए जाएंगे. इस दौरान म्यूजिक स्कूल के विद्यार्थियों के लिए संगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी.

 

युवाओं के लिए रॉक बैंड प्रतियोगिता 


युवाओं को रोमांचित करने के लिए शाम को रॉक बैंड प्रतियोगिता आयोजित होगी, यह मेला सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह कला, विज्ञान और सुरक्षा का भी प्रदर्शन करेगा. मेले में लाइव पॉटरी मेकिंग, सोहराय पेंटिंग और पोर्ट्रेट मेकिंग जैसी कलाएं आगंतुकों को आकर्षित करेंगी, जहां वे कलाकारों को प्रत्यक्ष रूप से काम करते देख पाएंगे.

 

पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स 


इस दीवाली मेले की स्टार आकर्षण पुलिस मॉडर्नाइजेशन स्टॉल्स होंगे, जहां अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद और लैंड माइन वाहन प्रदर्शित किए जाएंगे, जो सुरक्षा और प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता बढ़ाएंगे. परेड ग्राउंड में एयरो मॉडलिंग (छोटे विमान बनाने और उड़ाने की कला) और आर्चरी (तीरंदाजी) का आयोजन किया जाएगा

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp