Search

रांची: कोचिंग एक्ट की उड़ रही धज्जियां, ABVP ने नगर निगम को दी चेतावनी

Ranchi: कोचिंग संस्थान लगातार कोचिंग एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं. इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) रांची महानगर ने कड़ा रुख अपनाया है. ABVP के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए, अवैध रूप से चल रहे कोचिंग संस्थानों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

 

खतरे में छात्रों के जान 

ABVP ने नगर प्रशासन को बताया कि, लालपुर, हरमू एवं रातू रोड जैसे प्रमुख इलाकों में कई कोचिंग संस्थान बिना किसी सुरक्षा मानकों के संचालित हो रहे हैं. इन कोचिंग संस्थानों में ना ही फायर सेफ्टी की व्यवस्था है, ना ही आपात स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी गेट है. सकरी गलियों में चल रहे इन संस्थानों में हजारों विद्यार्थियों की जान हर दिन खतरे में डाली जा रही है.

 

एक सप्ताह के भीतर हो कार्रवाई

ABVP के महानगर मंत्री ने प्रशासन की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा के नाम पर कोचिंग संस्थान अब व्यापार केंद्र बन चुके हैं. अधिनियम के तहत पंजीकरण, पार्किंग, फायर ऑडिट और मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो विद्यार्थी परिषद नगर निगम का घेराव करेगा.

 

ABVP की मांगें 

-सभी कोचिंग संस्थानों का अनिवार्य पंजीकरण व फायर ऑडिट हो
-क्षमता से अधिक छात्रों को बैठाने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई व जुर्माना हो
-ट्रैफिक जाम से निजात के लिए पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करना

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp