Search

रांचीः चैंबर की बैठक में झारखंड व पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग पर चर्चा

Ranchi: फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजुकेशन उप समिति की बैठक मंगलवार को चैंबर भवन में हुई. इसमें पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक में झारखंड और पंजाब के उच्च शिक्षण संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग की संभावनाओं पर गंभीर चर्चा हुई. बैठक का उद्देश्य दोनों राज्यों के विद्यार्थियों के लिए अधिक से अधिक शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराना था. 

बैठक में रांची में एजुकेशन फेयर का आयोजन, इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में पंजाब के प्रमुख कॉलेजों की सहभागिता और झारखंड में पंजाब एडुयूनिवर्सिटी द्वारा शैक्षणिक केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव पर विशेष चर्चा हुई. फेडरेशन के अध्यक्ष परेश गट्टानी व महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बैठक के बाद कहा कि राज्य के युवाओं को देश के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों से जोड़ना फेडरेशन का प्राथमिक उद्देश्य है. इस प्रकार के संवाद से उद्योग और शिक्षा के बीच मजबूत सेतु बनेगा, जो राज्य के विकास में सहायक होगा.

एजुकेशन उप समिति के चेयरमैन विकास सिन्हा ने कहा कि आने वाले महीनों में झारखंड चैंबर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन करेगा, जिसमें देशभर के नामचीन कॉलेजों के काउंसलर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देंगे. बैठक में चंडीगढ़, विद्या ज्योति एडुयूनिवर्सिटी के डॉ. डीजे सिंह, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स पंजाब के अंकित जैन, श्री साई यूनिवर्सिटी पंजाब के प्रो-चांसलर कुंवर पुंज सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, झारखंड चैंबर की ओर से उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य शैलेष अग्रवाल व मनोज मिश्रा ने भाग लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp