Ranchi : रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में आज शहर के विभिन्न बैंक्वेट हॉल संचालकों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर चर्चा की गई.
इस दौरान अपर प्रशासक ने कहा कि नगर निगम की टीम हर दिन अलग-अलग गाड़ियों से दोनों तरह के कचरे का संग्रह करती है. संचालकों को निर्देश दिया कि बैंक्वेट हॉल से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके निगम की गाड़ियों को दें.
साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई बैंक्वेट हॉल गीला और सूखा कचरा मिलाकर देगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसमें पेनल्टी लगाने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर रजिस्ट्रेशन रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
निगम अधिकारियों ने बताया कि शहर से एकत्रित गीला कचरा झिरी स्थित 150 टीपीडी (टन प्रति दिन) क्षमता वाले सीबीजी प्लांट में भेजा जाता है, जहां से ऊर्जा (गैस) और जैविक खाद तैयार की जाती है.
बैठक में बैंक्वेट हॉल संचालकों ने निगम की इस पहल की सराहना की और स्वच्छता अभियान में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया. बैठक में उप प्रशासक रविंद्र कुमार, नगर निगम के अन्य अधिकारी और विभिन्न बैंक्वेट हॉलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
                
                                        

                                        
Leave a Comment