Search

रांची डीसी ने टाना भगतों के साथ की बैठक, कहा- अब नए अंग्रेजों से लड़ना है

  • उपायुक्त बोले – नशा, अफीम की खेती और कुरीतियां ही आज के असली दुश्मन

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज समाहरणालय सभागार में टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में रांची समेत आसपास के कई जिलों से टाना भगत आए थे.

Uploaded Image

बैठक में टाना भगतों ने अपनी कई समस्याएं और मांगें रखीं. उपायुक्त ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन उनकी हर समस्या का कानूनी और व्यावहारिक समाधान खोजेगा.

 

स्वतंत्रता संग्राम में टाना भगतों की भूमिका का जिक्र

उपायुक्त भजंत्री ने कहा कि टाना भगतों का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आप लोगों ने अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ी थी, अब समय है नए अंग्रेजों यानी नशा, अफीम की खेती और सामाजिक बुराइयों से लड़ने का.

 

समाज में फैलती बुराइयों के खिलाफ अपील

उपायुक्त ने कहा कि आज समाज को नशा, डायन-बिसाही, झोलाछाप इलाज और हड़िया जैसी बुराइयों से खतरा है. उन्होंने टाना भगतों से आग्रह किया कि वे एक बार फिर सत्य, अहिंसा और अनुशासन के रास्ते पर चलते हुए इन बुराइयों को खत्म करने का बीड़ा उठाएं.

अगर टाना भगत ठान लें, तो समाज से नशा और अंधविश्वास जैसी बुराइयां पूरी तरह मिटाई जा सकती हैं

 

सहयोग और संवेदनशीलता पर जोर

भजंत्री ने कहा कि टाना भगत तपस्वी और अनुशासित लोग हैं, और प्रशासन के साथ मिलकर समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp