Ranchi : छठ पर्व को लेकर रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान घाटों की सफाई, सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन की समीक्षा की गई.
प्रमुख घाटों का निरीक्षण
अधिकारी दल ने कांके डैम, हटनिया तालाब, चडरी तालाब, बड़ा तालाब (रांची झील) और धुर्वा डैम का जायजा लिया. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सबसे पहले रखा जाए और घाटों पर सभी जरूरी इंतजाम पूरे हों.
सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि सभी घाटों पर पुलिस बल, SDRF और NDRF की टीमें तैनात रहेंगी. उन्होंने गोताखोरों की मौजूदगी, सुरक्षा बैरिकेडिंग और कंट्रोल रूम की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा.
केवल सुरक्षित गहराई तक ही जाएं श्रद्धालु – उपायुक्त
उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे केवल सुरक्षित गहराई तक ही जल में प्रवेश करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी सुरक्षा इंतजाम कर रहा है, लेकिन सतर्कता और संयम जरूरी है. उन्होंने लोगों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.
सफाई और रोशनी पर खास ध्यान
नगर निगम को निर्देश दिया गया है कि घाटों की सफाई, कीचड़ हटाने और कचरा निस्तारण का काम समय पर पूरा करें. बिजली विभाग को स्थायी और अस्थायी लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है, ताकि अर्घ्य के समय कोई परेशानी न हो.
पूजा समितियों से संवाद
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि प्रशासन और समितियों के सहयोग से छठ पर्व सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा.
चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था
हर प्रमुख घाट पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद मिल सके.
Leave a Comment