Search

सड़क परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, रांची डीसी ने काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

Ranchi : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज रांची में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में पथ निर्माण विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चल रही सभी सड़क परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में काम की गति धीमी है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण आम जनता की सुविधा और विकास से जुड़ा काम है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

उपायुक्त ने अधिकारियों से यह भी पूछा कि कहीं किसी परियोजना में प्रशासनिक या मुआवजे से जुड़ी अड़चन तो नहीं है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि काम बिना रुकावट पूरा हो सके.

 

बैठक में मुआवजा भुगतान से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में मुआवजा अभी तक नहीं दिया गया है, उसे जल्द निपटाया जाए ताकि काम की रफ्तार बनी रहे.

 

सिरमटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर अगर कोई अतिक्रमण या अवैध निर्माण है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए. उपायुक्त ने सभी विभागों से कहा कि सड़क परियोजनाएं तय समय में, अच्छी गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएं.

 

बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी केके राजहंस, कार्यपालक अभियंता विनोद कच्छप, एसडीओ सुमन कुमार, प्रवीण कुमार सहित निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp