भूमि पर विधि व्यवस्था की समीक्षा की
बैठक के दौरान डीसी ने सेना, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी के लिए अधिग्रहित भूमि के म्यूटेशन एवं हस्तांतरित भूमि पर विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या की विस्तार से समीक्षा की. म्यूटेशन से संबंधित सभी मामलों पर विस्तार से जानकारी लेते हुए डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/800-contract-assistant-professors-of-8-universities-of-jharkhand-on-strike-from-thursday/">झारखंडके 8 विश्वविद्यालयों के 800 अनुबंध सहायक प्रध्यापक गुरुवार से हड़ताल पर
सेना के लिए अधिग्रहित जमीन की समीक्षा
सेना के लिए अधिग्रहित जमीन पर अतिक्रमण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बीआईटी मेसरा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और आईआईआईटी द्वारा अधिग्रहित जमीन से संबंधित जानकारी लेते हुए म्यूटेशन को लेकर भी उपायुक्त द्वारा जरूरी निर्देश दिये गये. इसे भी पढ़ें- टाना">https://lagatar.in/8000-rupees-a-year-for-clothes-to-tana-bhagats-plant-fruit-trees-on-50-acres-of-land-government-will-help-cm/">टानाभगतों को कपड़े के लिए साल में 8000 रुपये, 50 एकड़ भूमि पर फलदार पेड़ लगाएं, सरकार करेगी मदद : सीएम [wpse_comments_template]

Leave a Comment