Ranchi : रांची के सदर अस्पताल में आज पहली बार डाइग्नोस्टिक ब्रोंकोस्कॉपी की गई. यह प्रक्रिया पल्मोनोलॉजी विभाग के डॉक्टर सौभिक सरकार द्वारा की गई. मरीज कांके रांची के निवासी हैं और उन्हें फेफड़ों में संक्रमण था. सटीक जांच के लिए ब्रोंको अल्वियोलर लवाज के माध्यम से बलगम और पानी निकाला गया, जिससे सही इलाज में मदद मिलेगी.
यह एडवांस तकनीक है, जिसमें दूरबीन के जरिये फेफड़ों और सांस की नली के अंदर देखा जा सकता है. इसका उपयोग लंग कैंसर की बायोप्सी और सांस की नली में फंसी बाहरी वस्तु निकालने में भी किया जाता है.इस प्रक्रिया में डॉक्टर अजीत कुमार, डॉक्टर बिमलेश सिंह और डॉक्टर प्रभात कुमार सहित ओटी टीम नेली सिस्टर, स्नेहलता फार्मासिस्ट, लालू कुमार, सिस्टर सृष्टि, नीलम राठौर और संदीप का विशेष योगदान रहा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment