Ranchi : मोरहाबादी बाजार में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत कार ड्राइवर ने नींबू व्यापारी की दुकान के सामने रखे सैकड़ों नींबू पर गाड़ी चढ़ा दी. इस घटना के बाद बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया. व्यापारी और स्थानीय लोग भड़क गए और ड्राइवर से उलझ पड़े.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में लगातार लोगों से उलझता रहा और भीड़ को उकसाने की कोशिश करता रहा. धीरे-धीरे दर्जनों की संख्या में लोग जुट गए और स्थिति बेकाबू होने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.
स्थानीय लोग और व्यापारी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और नशे में धुत ड्राइवर को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले गई.
लोगों का कहना है कि नशे में वाहन चलाने के कारण बाजार क्षेत्र में आए दिन हादसा होता है. लेकिन प्रशासन सख्ती नहीं कर रहा. स्थानीय व्यापारियों ने मांग की है कि मोरहाबादी बाजार में पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाए और नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment