Ranchi : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लटमा रोड, सिंह मोड़ स्थित विजेता इन्क्लेव, आसरी गार्डेन में शनिवार दोपहर एक हत्या की घटना सामने आई है. फ्लैट में अकेले रह रही 60 वर्षीय विश्वासी हन्ना तिरू की गला काटकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल पर कमरे की अलमारियां खुली मिली हैं, जिससे पुलिस इसे हत्या के साथ लूटपाट का मामला मानकर जांच कर रही है.
पति के निधन के बाद अकेली रहती थीं मृतका
विश्वासी हन्ना तिरू के पति स्टेफन तिरू का निधन अप्रैल 2024 में हो गया था, जिसके बाद से वह फ्लैट में अकेली ही रहती थीं. शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वह चलने के लिए वाकर का उपयोग करती थीं और अक्सर अपने रिश्तेदारों या परिचितों से खाना मंगवाकर खाती थीं.
भतीजे के पहुंचने पर हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के भतीजे अनिल कुमार तिरू उनके लिए खाना लेकर फ्लैट पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा हल्का खुला हुआ है. अंदर जाकर उन्होंने अपनी चाची को टीबी के पास जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा.
अनिल तिरू ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार दास टोपनो (उम्र 70 वर्ष) को बुलाया. टोपनो ने नजदीक जाकर देखा तो महिला का गला कटा हुआ था और पास ही खून से सना एक ब्लेड भी मौजूद था.
भतीजे अनिल तिरू ने तत्काल डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. कुछ देर में टाइगर मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस के अनुसार, फ्लैट के तीनों कमरों की अलमारियां खुली हुई मिली हैं. आशंका है कि अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी गायब हैं, हालांकि, घर में मौजूद नकदी और जेवरात की सटीक जानकारी परिजनों ने पुलिस को बाद में देने की बात कही है.
परिचितों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच
जांच में यह भी पता चला है कि मृतका के चचेरे संबंधी सलोमी होरो (श्यामली कॉलोनी निवासी) अक्सर उनके लिए खाना बनाकर लाती थीं. इसके अलावा, उनकी भतीजी एलिन सांगा भी 30 नवंबर तक उनके साथ चार दिन रहकर गई थी.
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जगन्नातपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने प्रारंभिक रूप से इसे हत्या कर लूट का मामला मानकर अपनी जांच शुरू कर दी है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतका के सभी परिचितों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment