Search

रांची नगर निगम प्रशासक ने तुपुदाना व एदलहातु क्षेत्र का दौरा किया

Ranchi : रांची नगर निगम शहर के पिछड़े इलाकों को विकसित करने के लिए लगातार काम कर रहा है. इसी के तहत आज निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने तुपुदाना और एदलहातु क्षेत्रों का दौरा किया. अधिकारियों की टीम भी उनके साथ थी. दौरे के दौरान उन्होंने कई जगहों पर काम की जरूरत देखते हुए तुरंत निर्देश दिए.

 

1. वार्ड 53 – वार्ड कार्यालय और पास की 40 डिसमिल जमीन

इलाके में कम्युनिटी हॉल, ओपन जिम और ग्रीन जोन बनाने का प्लान.

निगम की नई दुकाने बनाई जाएंगी, जिससे रोजगार बढ़ेगा.

पूरी जमीन की बाउंड्री वॉल जल्दी बनाने का आदेश.

जगह को सुंदर बनाने के लिए पेड़-पौधे और लैंडस्केपिंग का निर्देश.

यहां C&D वेस्ट प्लांट लगाने का प्रस्ताव तैयार होगा.

अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई करने को कहा गया.

निगम की जमीन से जुड़े पट्टा काम को ठीक ढंग से करने का निर्देश.

 

2. वार्ड 51 – निफ्ट कॉलेज के पास

जहां पहले अतिक्रमण हटाया गया था, वहां अब निगम की दुकानें बनाई जाएंगी.

इलाके में पाथवे बनाया जाएगा.

लेबर चौक का प्रस्ताव तैयार होगा.

 

3. तुपुदाना – चांदनी चौक MRF सेंटर

निर्माण काम की समीक्षा की गई और तेजी से पूरा करने को कहा.

बाउंड्री वॉल/ग्रीन शीट जल्द लगाने का निर्देश.

कचरा गाड़ियों के आने-जाने के रास्ते को समतल करने को कहा गया.

 

4. एदलहातु – 4 एकड़ 80 डिसमिल जमीन

इस बड़े क्षेत्र के लिए पूरी विकास योजना बनाने को कहा गया.

जमीन की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल जल्द बनेगी.

मुख्य सड़क पर शटर वाली दुकानें और अंदर वेंडिंग जोन बनाने का प्लान 

निरीक्षण में प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, नगर प्रबंधक, अभियान प्रबंधक, अभियंता और वार्ड सुपरवाइजर शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp