Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आज रांची स्थित कांग्रेस भवन में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की.

साथ ही इस बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, सह-प्रभारी बेला प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, सहजादा अनवर, डाॅ प्रदीप कुमार बलमूचू और पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को निर्देश दिए कि:
. हर जिले में जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हर महीने की 5 तारीख को होगी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हर महीने की 2 तारीख को होगी.
. जिला कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन 25 नवंबर तक पूरा किया जाएगा.
. जिला राजनीतिक मामलों की कमेटी 20 नवंबर तक बनाई जाएगी.
. नगर निकाय अध्यक्षों की घोषणा 10 नवंबर तक और नगर निकाय कमेटियों का गठन 30 नवम्बर तक किया जाएगा.
. बूथ-लेवल एजेंटों की सूची 5 दिसम्बर तक जारी होगी.
. ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन 20 दिसम्बर तक पूरा किया जाएगा.
सह-प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस अब गांव-गांव तक पहुंच रही है. संगठन सृजन से पार्टी का ढांचा जमीनी स्तर पर मजबूत हो रहा है और सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी से यह अभियान सफल होगा.
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी है कि वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एकजुट संगठन बनाएं. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में शामिल सभी नेताओं और उनके समर्थकों को भी सम्मानजनक स्थान दिया जाए, तभी संगठन सशक्त होगा.
बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी पदाधिकारियों से अनुशासन, एकजुटता और संगठन विस्तार के लिए सक्रिय रहने की अपील की.
बैठक में कई जिलाध्यक्ष जैसे सोमनाथ मुंडा, डाॅ कुमार राजा, सुखैर भगत, राजनील तिग्गा, भूषण बाड़ा, जेपी पटेल, सतीश केडिया, चन्द्रदेव गोप, संतोष कुमार सिंह, बिमला कुमारी, प्रकाश रजक, परविन्द्र सिंह, राज बागची, रंजन बोयपाई, स्टीफन मरांडी, बरकातुल्ला खान, याहा सिद्दकी, श्रीकुमार सरकार, मुकुंद दास, कामेश्वर यादव, जवाहर लाल महथा और रवि मिश्रा मौजूद थे.
इसके अलावा जिला पर्यवेक्षक के रूप में केएन त्रिपाठी, भीम कुमार, अशोक चौधरी, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्यानारायण सिंह, बलजीत सिंह बेदी, श्यामल किशोर सिंह, योगेन्द्र साव, सुलतान अहमद, राजेश गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, अजय दूबे, बन्ना गुप्ता, रमा खलखो, रामाश्रय एलबी सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, अमूल्य नीरज खलखो, अभिलाष साहु और राजन वर्मा भी शामिल थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत बनाना रहा.
                
                                        

                                        
Leave a Comment