Search

रांची: जैप वन आनंद मेले का रोमांचक समापन, गोरखा ब्वॉयज बने ग्रीस पोल प्रतियोगिता के विजेता

Ranchi: जैप वन मैदान में आयोजित चार दिवसीय आनंद मेले का समापन ग्रीस पोल प्रतियोगिता के साथ हो गया. समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम हुए. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी एस. कार्तिक और एसएसपी राकेश रंजन शामिल हुए. दोनों अतिथियों का स्वागत नेपाल की ढाका टोपी, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर किया गया.

 

बता दें कि, ग्रीस पोल प्रतियोगिता को देखने के लिए दोपहर से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी. और प्रतियोगिता की शुरुआत होते ही धीरे-धीरे पोल के चारों ओर उत्साहित और जिज्ञासु दर्शकों की भीड़ और ज्यादा एकत्रित हो गई. सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने प्रतिभागियों का तालियों के साथ हौसला अफजाई किया.

 

इस वर्ष प्रतियोगिता में तीन टीमें– गोरखा ब्वॉयज, लाइन ब्वॉयज और बंदे ग्रुप ने हिस्सा लिया. पहले राउंड में सभी टीमों को दो-दो मिनट का समय मिला, दूसरे राउंड में दो-दो सदस्यों को डेढ़ मिनट दिया गया, और तीसरे राउंड में तीन-तीन सदस्यों को तीस सेकंड का समय मिला.

 

पोल पर चढ़ना आसान नहीं था. ग्रीस की वजह से प्रतिभागी बार-बार फिसलते और नीचे गिरते रहे, लेकिन दर्शक हर बार उनकी कोशिशों को देखकर हंसी और उत्साह के साथ उनका हौसला बढ़ाते रहे. छोटे बच्चे भी उत्सुक होकर उछल-कूद करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर रहे थे. अंत में प्रतियोगिता का समय बढ़ाकर 30 से 45 सेकंड कर दिया गया. टीम की मेहनत रंग लाई और गोरखा ब्वॉयज ने विजेता का खिताब अपने नाम किया. 

 

विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप 25 किलो का बकरा और 10 किलो फल भेंट किए गए. प्रतियोगिता के इस रोमांचक समापन ने मेले में मौजूद लोगों के चेहरे पर उत्साह और आनंद भर दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp