Search

रांची: ट्रैफिक पुलिस और टेंपो चालक में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Ranchi: कटहलमोड़ पर ट्रैफिक पुलिस और एक टेंपो चालक के बीच हुई मारपीट का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तब हुई, जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे और किसी बात को लेकर टेंपो चालक से उनकी बहस हो गई. 


वीडियो में साफ है कि बहस धीरे-धीरे गरमा गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. देखते ही देखते मारपीट इस कदर बढ़ गई कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि इसी दौरान टेंपो चालक ने एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला कर दिया.


पत्थर लगने से ट्रैफिक पुलिसकर्मी तुरंत जमीन पर गिर पड़े. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घायल पुलिसकर्मी को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. अभी तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है कि टेंपो चालक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है या घटना के पीछे का पूरा कारण क्या था. इस घटना ने एक बार फिर सड़क पर पुलिस और आम लोगों के बीच बढ़ती तनातनी और हिंसा के मुद्दे को उजागर किया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp