Search

रांची: मारवाड़ी कॉलेज के पांच छात्रों का कॉग्निजेंट में चयन

Ranchi : मारवाड़ी कॉलेज रांची के कंप्यूटर साइंस विभाग के पांच प्रतिभाशाली छात्रों ने प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय आईटी कंपनी Cognizant Technology Solutions में Analyst Trainee पद पर अपना स्थान सुनिश्चित कर कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है.

 

चयनित छात्र इस प्रकार हैं:

कुमारी अंशिका

स्नेहा रानी

निकुंज गुप्ता

हरेराम कुमार शर्मा

दिशा गुप्ता

 

इन छात्रों को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण अवधि के दौरान ₹3.2 लाख वार्षिक पैकेज (LPA) की पेशकश की गई है. संभावित कार्यस्थल के रूप में कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और गुरुग्राम जैसे प्रमुख टेक्नोलॉजी हब चिन्हित किए गए हैं.इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन और प्लेसमेंट सेल के सदस्यों ने हर्ष जताया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं.

 

 

प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे छात्र निरंतर अपनी प्रतिभा, अनुशासन और निष्ठा के बल पर देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं. कॉग्निजेंट जैसी प्रतिष्ठित संस्था में चयन हमारे संस्थान के उच्च शैक्षणिक मानकों और प्लेसमेंट सेल के समर्पित प्रयासों का परिणाम है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि ये छात्र आने वाले समय में कॉलेज और झारखंड दोनों का नाम रोशन करेंगे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp