Ranchi : रांची में दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद हो गया है. इसी क्रम में, शनिवार को रांची जोन के आईजी मनोज कौशिक की अध्यक्षता में एसएसपी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई.
इस उच्चस्तरीय बैठक में रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर समेत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डीएसपी उपस्थित रहे. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया
- पूजा पंडालों की सुरक्षा.
- यातायात व्यवस्था.
- भीड़ नियंत्रण और प्रबंधन.
- महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना.
- सोशल मीडिया मॉनिटरिंग ताकि अफवाहों को रोका जा सके.
- संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी.
संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है
बैठक के बाद, आईजी मनोज कौशिक ने मीडिया को जानकारी दी कि प्रशासन का मुख्य फोकस शांति व्यवस्था बनाए रखने पर है. उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा.
सुरक्षा और निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा. सभी प्रमुख स्थानों और पंडालों के पास सीसीटीवी की मदद ली जाएगी. आईजी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दो कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अलावा 5000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
प्रशासन की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि पूजा को सुचारू बनाने के लिए पूजा आयोजकों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें विस्तृत गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी.
साथ ही, पूजा पंडालों के पास लोगों की सहायता के लिए अस्थायी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम भी तैनात रहेगी.
Leave a Comment