Search

रांची : पूर्व नक्सली ने भीड़ को उकसा कर पुलिसकर्मियों पर कराया हमला

Ranchi : रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र स्थित कोएनारा गांव में मंगलवार को भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं दो ग्रामीणों को गोली भी लगी है. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस घटना में पूर्व नक्सली पुनई उरांव का हाथ है.

 

इसके साथ ही कुछ लोगों ने जमीन पर कब्जा करने के लिए  भीड़ को उकसा कर उससे हमला करवाया. रांची पुलिस ऐसे तमाम उपद्रवियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

 

 हमले की साजिश रची गयी थी

 

लापुंग थाना स्थित ग्राम कोएनारा में एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए थाना प्रभारी खुद गये थे, ताकि शांति   के साथ मामले को सुलझाया जा सके. लेकिन वहां पर एक सुनियोजित साजिश के तहत उपस्थित भीड़ के द्वारा थाना प्रभारी पर हमले की साजिश रची गयी थी.

 

थाना प्रभारी ने बेहद सभ्य भाषा में भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भीड़ में मौजूद कुछ आसामाजिक तत्वों ने भीड़ को थाना प्रभारी के विरुद्ध भड़काया जिसके बाद भीड़ उग्र हो गयी. भीड़ के द्वारा लापुंग के थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव पर तलवार, टांगी, बरछी और तीर से जानलेवा हमला कर दिया गया.

 

भीड़ के हमले में थाना प्रभारी लापुंग जमीन पर गिर पड़े. थाना प्रभारी के जमीन पर गिरते ही भीड़ से कुछ लोग उन्हें जान से मार देने को लेकर आह्वान करने लगे. भीड़ और उग्र हो गई और लगातार थाना प्रभारी सहित अन्य जवानों की जान लेने की नीयत से हमला करने लगी.

 

भीड़ को बेहद उग्र होता देख और  जान बचाने के लिए कोई उपाय नहीं बचा, तब पुलिस आत्मरक्षार्थ कंट्रोल फायर करते हुए  भीड़ से बाहर निकली.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp