Ranchi : रांची में पांच दिवसीय गणपति बप्पा का बड़े आस्था और श्रद्धा से पूजा हो रही है. पंडालों में बेदी पूजा समेत अन्य देवी देवताओं की भी पूजा हो रही है. बड़े पूजा पंडालों में हर दिन श्रद्दालुओं के लिए शाम में भव्य आरती का आयोजन हो रही है.
अतिथियों को गीता का पुस्तक और लाल रंग का दुपट्टा वितरण किया जा रहा है. 31 अगस्त को सभी पंडालों से गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा. इसमें चडरी तालाब, बड़ा तालाब समेत अन्य जलाशय शामिल है. शनिवार को मेन रोड, हिनू, पिस्कामोड़ और कचहरी रोड में भव्य रूप से पूजा हुई. शाम में भक्तों के बीच पुड़ी बुंदिया और सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया.
दिनभर भक्तों का लगा रहा तांता
सुबह से शाम तक पूजा पंडालों में गणेश प्रमियों की भीड़ लगती रही है. भगवान गणेश पूजा पंडाल में स्थापित मूर्तियों के सामने भक्तों ने माथा टेककर सुख, समृद्धि की कामना किए. छात्र-छात्राओं ने उज्वल भविष्य की कामना किए. वहीं व्यवसाय वर्ग के लोगों ने भगवान गणेश से व्यापार अच्छा से चले इसके लिए आशीर्वाद प्राप्त किए.
Leave a Comment