Search

रांची: आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी अस्पतालों के लिए HEM 2.0 कार्यशाला आयोजित

Ranchi : आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (HEM 2.0) को प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से रांची जिले के सभी निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

 

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य AB-PMJAY/MMJAY के तहत HEM 2.0 प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान करना और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को नए दिशा-निर्देशों तथा प्रक्रियाओं के बारे में प्रशिक्षित करना था. साथ ही इसका मकसद स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक कुशल, पारदर्शी और मरीज-केंद्रित बनाना भी था.

 

कार्यक्रम में सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार नोडल पदाधिकारी AB-PMJAY/MMJAY डॉ तवा रिजवी, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं योजना अंतर्गत कार्यरत अन्य अधिकारी तथा जिले के निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

 

इस कार्यशाला के दौरान उपस्थित प्रतिनिधियों को BIS (Beneficiary Identification System) और TMS (Transaction Management System) की सम्पूर्ण जानकारी दी गई. इससे उन्हें अपने अस्पतालों में योजना के लाभार्थियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी.

 

HEM 2.0 प्रणाली के नए फीचर्स और नवाचारों पर भी चर्चा की गई. यह सुनिश्चित किया गया कि अस्पताल इन नवाचारों को अपनाकर योजना का अधिकतम लाभ मरीजों तक पहुंचा सकें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp